Front Page

हेमकुंड साहिब-लोकपाल मार्ग से बर्फ हटा कर यात्रा के लिए खोलने हेतु सेना का दल गोविंदघाट से रवाना

जोशीमठ,21अप्रैल (कपरूवाण) ।  हेमकुंड साहिब-लोकपाल यात्रा मार्ग से बर्फ हटाकर मार्ग यात्रा से पूर्व तैयार करने के लिए सेना का अग्रिम दल रविवार को गोविंदघाट से रवाना हुआ।

श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा इस वर्ष 25 मई से प्रारंभ हो रही है। यात्रा की तैयारियों में मुख्य कार्य यात्रा मार्ग से बर्फ को हटाने का होता है।

यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का यह चुनौतीपूर्ण कार्य भारतीय सेना द्वारा ही किया जाता है।

नौ स्वतंत्र पर्वतीय ब्रिगेड ग्रुप के कमाण्डर ब्रिगेडियर एम एस ढिल्लो के निर्देश के उपरांत 418 स्वतंत्र इंजीनियर कंपनी के हवलदार हरसेवक सिंह एवं प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सेना के जवानों का दल शनिवार को गोविंदघाट पहुंचा।

रविवार प्रातः गुरुद्वारा गोविंद घाट में गुरु ग्रंथ साहिब की उपस्थिति में अरदास व इजाज़त लेकर सेना की पहली टुकड़ी एवं गुरुद्वारा के सेवादारों को हेमकुण्ड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक सेवा सिंह ने घांघरिया के लिये रवाना किया।

यह जत्था सोमवार से घांघरिया – श्री हेमकुण्ट साहिब मार्ग से बर्फ हटाने का कार्य शुरू करेगा,आधे रास्ते तक बर्फ कटान के दौरान घांघरिया गुरुद्वारा में पड़ाव रखा जाता है और रात्रि विश्राम यहीं पर होता है, आधा कार्य हो जाने पर पड़ाव श्री हेमकुण्ट साहिब में किया जाता है।

यात्रा से पूर्व रास्ता बना लिया जायेगा इसके लिए भारतीय सेना के वीर जवान पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि यात्रा शुरू होने से पूर्व मार्ग आवाजाही के लिए तैयार कर लिया जाएगा।

मुख्य प्रबंधक श्री सेवा सिंह के अनुसार इस वर्ष पहले जत्थे का प्रस्थान 22मई को गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ऋषिकेश गुरुद्वारा से धूमधाम से किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!