Front Page

पुलिस ने जनता को किया आगाह, साईबर अपराधों के प्रति सजग रहना ही इसका समाधान

-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
स्थानीय पुलिस चौकी में आयोजित साईबर अपराधों के प्रति जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी ने कहा साईबर अपराधों के प्रति सजग रहना ही इसका समाधान है। उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस के बाइक चलाने पर वाहन को सीज किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि दो प्रकार के साईबर अपराध सामने आ रहे हैं। पहला फाइनेंशियल तथा दूसरा नान फाइनेंशियल हैं। फाइनेंशियल में बैंकों से संबंधित लेन देन के मामले तथा नान फाइनेंशियल में गूगल,यू ट्यूब पर अनाप सनाप वीडियो बनाकर ठगी करना है। इसके लिए पुलिस तो अपना काम कर ही रही है। इसके लिए हर प्रकार के साईबर सेल बने हुए हैं। साईबर सेल के नंबर 1930 पर शिकायत करने पर 24 घंटे के अंदर कार्यवाही को अमल में लिया जाता।

दूसरा सबसे बड़ा समाधान है जागरुक रहना। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के मामले में जन सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है। जनता की शिकायत पर उन्होंने कहा कि नाबालिगों द्वारा बिना लाइसेंस के वाइक चलाने पर वाहन को सीज कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक व उसके परिजन बराबर के दोषी माने जाएंगे। इसकी रोकथाम के लिए शीघ्र चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।

होटलों में शराब पीने पर पीने वाले के साथ ही होटल स्वामी का भी चालान किया जाएगा।इससे पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि स्कूल की छुट्टी के समय मेला गेट व ग्रेब चौक पुलिस की तैनाती किए जाने के साथ ही हवाई पट्टी , मेला मैदान, सहित अन्य क्षेत्रों में शाम के समय पुलिस गस्त बढ़ाई जानी चाहिए। विजय प्रसाद डिमरी ने मुख्य बाजार में रात्रि के समय गस्त बढ़ाने की मांग की। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने कहा कि यात्री बसों को बाजार में रुकने से मना नहीं किया जाना चाहिए। व्यापारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में सी सी टी वी कैमरे लगाए जाने चाहिए।

इस अवसर पर कर्णप्रयाग थाना प्रभारी राकेश गुसाईं, गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसाईं, अर्जुन भंडारी, आनंद बिष्ट,धन सिंह नेगी, नवीन टाकुली,अजय किशोर भंडारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकृत बिष्ट राजेश खत्री आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!