विख्यात गौचर औदयोगिक मेले के लिए समितियों का गठन
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
आगामी 14 नवंबर से आयोजित होने वाले एक मात्र राजकीय गौचर औधोगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की दूसरी बैठक 22 सितंबर को राइंका गौचर के सभागार में मेलाधिकारी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई है। बैठक में समितियों का गठन किया जाएगा।
उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग मेलाधिकारी गौचर मेला संतोष कुमार पांडेय द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि आगामी 14 नवंबर से सात दिनों तक गौचर के विशाल मैदान में आयोजित होने वाले एक मात्र राजकीय गौचर औधोगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के सफल संचालन के लिए पूर्व में बनाई गई विभिन्न समितियों के कतिपय पदाधिकारियों व सदस्यों के अन्यत्र चले जाने या मृत्यु हो जाने से समितियों में परिवर्तन या पुनर्गठन किया जाना आवश्यक है।इस हेतु 22 सितंबर को राइंका गौचर के सभागार में 11 बजे से बैठक आहूत की गई है। मेलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं इच्छुक व्यक्तियों से बैठक में सम्मलित होने को कहा है।