Front Page

बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग गौचर के निकट 300 मीटर धंसा, यात्रा ट्रैफिक रुद्रप्रयाग से पोखरी किया डाइवर्ट

 

क्षेत्र में बारिश के मौसम की पहली बार हुई मूसलाधार बारिश ने वर्ष 2013 की याद ताजा कर दी है। कई जगहों पर लोगों ने डर के मारे रात जागकर बिताई है

-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा से गौचर तक भारी तबाही मचा दी।कमेड़ा में जहां राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग तीन सौ मीटर हिस्सा जमींदोज हो गया है वहीं गौचर रानौ मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा टूट जाने से पांच कारें भी मलवे के साथ नीचे चली गई हैं। कई जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है।
शनिवार को दिनभर चटख धूप खिलने के बाद रात के ग्यारह बजे के आसपास मौसम का मिजाज बिगड़ा और मूसलाधार बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था। क्षेत्र में बारिश के मौसम की पहली बार हुई मूसलाधार बारिश ने वर्ष 2013 की याद ताजा कर दी है। कई जगहों पर लोगों ने डर के मारे रात जागकर बिताई है।

जनपद चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा के पास जखेड़ गधेरे के उफान पर आने की वजह से डाट पुलिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग तीन सौ मीटर हिस्से के जमींदोज हो जाने से जनपद का देश के बाकी भागों से संपर्क कट गया है। इसी स्थान पर वर्ष 2013 की आपदा में सड़क बहकर अलकनंदा नदी में समा गई थी। तब इस स्थान पर सड़क बनाना सीमा सड़क संगठन के लिए एक चुनौती बन गया था।

लंबे अंतराल के बाद इस स्थान पर यातायात बहाल हो पाया था। शनिवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश से इसी स्थान पर 2013 वाली स्थिति पैदा हो गई है। जनपद के लिए दूध, सब्जी, अखबार के अलावा रसोई गैस, खाद्यान्न रोजमर्रा के उपयोग के सामानों की आपूर्ति भी ठप्प हो गई है। मार्ग बंद होने से स्कूली छात्र छात्राओं के साथ ही सरकारी कर्मचारी भी वापस अपने घरों को लौट आए हैं।

पालिका क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से रानौ जाने वाली सड़क के मुहाने पर सड़क का लगभग सौ मीटर से अधिक का हिस्सा जमींदोज हो जाने से वहां खड़ी पांच कारे भी मलवे के साथ नीचे खड् में गिर गई हैं। दरअसल पालिका क्षेत्र में पार्किंग की घोर समस्या की वजह से लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़े कर देते हैं। इसी मार्ग से रेलवे निर्माण कंपनी के भारी भरकम वाहन भी आवाजाही करते हैं। इसी वजह से रेलवे निर्माण कंपनियों ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कुछ समय पहले पुस्ते का निर्माण किया था। सीजन की पहली बारिश से सड़क का पुस्ता ढह जाने से रेलवे निर्माण कंपनियों की गुणवत्ता की पोल भी खुल गई है। दूसरी ओर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में जलभराव की स्थिति पैदा होने से कई घरों में पानी घुसने की वजह से वे अपने भविष्य की चिंता में डूब गए हैं। इससे फसलों को भी नुक़सान पहुंचा है। दरअसल इस वार्ड में हवाई पट्टी व पनाई क्षेत्र के नौटी गधेरे का पानी भी इसी क्षेत्र में में जाता है। पालिका क्षेत्र के बसंतपुर सहित गौचर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आवासीय भवनों के नीचे की दीवार टूट जाने से कई मकानों को खतरा पैदा होना बताया जा रहा है। डी पी सी सदस्य अनिल नेगी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार आदि कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र भ्रमण कर नुक़सान का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!