बद्रीनाथ-हेमकुंड यात्रा रुद्रप्रयाग से पोखरी की ओर डाइवर्ट की गई
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
बद्रीनाथ हाईवे गौचर कमेडा में क्षतिग्र्रस्त होने से यात्रा को रुद्रप्रयाग से पोखरी के रास्ते डायवर्ट किया गया । यात्री वाहन सहित अन्य सवारी आने जाने वाले वाहनो को पोखरी होते हुए अपने गंतव्यो को रवाना किया गया है।
पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग को भी दिन में यातायात के लिए खोल दिया गया है ।यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा ने दी है ।
फिलहाल बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब के यात्रियों को इसी मार्ग सभेजा जा रहा है। आज दिन में पोखरी हाफला देवखाल मार्ग खुलने से बद्री नाथ और हेमकुंड के यात्रियों को रास्ते में फंसना नहीं पड़ा।
इधर ट्रैफिक डाइवर्ट होने के कारण पोखरी में आने जाने वाले यात्री वाहनों सहित अन्य वाहनों की खूब भीड़ देखने को मिली। बीच बीच में जाम की स्थिति भी देखने को मिली उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडे के नेतृत्व में तहसील प्रशासन द्वारा यात्रियों और मुसाफिरों को बिस्कुट पानी नमकीन सहित कूल ड्रिंक की बोतलें उपलब्ध कराई गई तहसील प्रशासन की इस पहल से यात्री सहित मुसाफिर काफी खुश नजर आए ।
इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक विजयपाल सिंह गुसाईं ,आर के मोहन सिंह रावत ,राजस्व उपनिरीक्षक मोहन सिंह विष्ट भी मौजूद थे ।