Front Page

बद्रीनाथ के तीर्थ यात्रियों का गौचर में ढोल दमाऊं से स्वागत

गौचर, 8 मई(दिगपाल गुसाईं)।
भगवान बदरी विशाल के दर्शनों के लिए जा रहे देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं का कपाटोद्घाटन अवसर पर गौचर नगरपालिका ने जनपद चमोली व पालिका के प्रवेश द्वार गौचर में ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया।


पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट के नेतृत्व में पालिका के कर्मचारी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में जनपद चमोली व पालिका के प्रवेश द्वार पर ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ सुबह एकत्र हो गए थे।बदरी विशाल के दर्शनों के लिए जा रही श्रद्धालुओं के वाहन जैसे ही जनपद व पालिका की सीमा पर पहुंची उन्हें सम्मान पूर्वक रूकवाकर ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया किया गया। वहीं टीका लगाकर उन्हें देवभूमि की परंपरा के अनुसार अतिथि के सम्मान का अहसास भी कराया गया। पालिका की इस पहल का श्रद्धालुओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने भी खूब सराहना की है। इस अवसर पर स्वागत स्थल बदरी विशाल के नारों से गुंजायमान रहा। इस मौके पर पालिका ने यात्रियों को कपड़े की थैलियां भेंट कर पालीथीन मुक्त शहर का भी संदेश दिया। व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल ने पालिका की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे अतिथि देवो भव की परंपरा को भी बल मिला है। इस अवसर पालिका के अधिशासी अधिकारी हयात सिंह रौतेला,अवर अभियंता राजीव चौहान, सभासद सुरेंद्र लाल, अंजनी नेगी, लिपिक सुबोध रावत, रघुनाथ खत्री, के अलावा रोशनी नेगी, अनशूया जोशी,प्रकाश शैली, दलवीर कनवासी, गौचर चौकी प्रभारी नवीन चौहान, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह के साथ ही गायत्री परिवार की ऊषा चौधरी,कुकू चौधरी,शुशीला बिष्ट, मनोरमा राणा,चन्द्रकला देवी, राधा देवी, सीता देवी,प्रेमा देवी, भवानी देवी आदि कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!