महाशिवरात्रि पर शुरु हुआ प्राचीन बैरासकुण्ड मेला
—रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली/नंदानगर—
विकासखंड नंदानगर के अंतर्गत बैरासकुण्ड में स्थित बशिष्टेश्वेर महादेव मंदिर में दो दिवसीय मेले का आगाज हुआ।मेले का उद्घाटन थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बतौर मुख्य अतिथि रीबन काटने के साथ ही दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर विधायक श्री टम्टा ने कहा कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सक्षम हैं। उन्होंने मेलो को लोक संस्कृति का प्रचारक एवं संरक्षक बताते हुए मेलों को कुरीतियों से बचाने की अपील की।इस अवसर पर उन्होंने बशिष्टेश्व मेले के साथ ही नंदानगर मेले को सरकार से आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर नंदानगर के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, जिला पंचायत सदस्य बुरा वार्ड नंदिता रावत, पूर्व कर्नल हरेंद्र सिंह रावत ,पूर्व मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह नेगी,सांसद प्रतिनिधि हिला बिष्ट,विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी ,किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ,युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष बलवीर रावत, महामंत्री संध्या देवराड़ी, कृपाल सिंह,सुमेर सिंह ,शती देवी,देवेश्वरी गौड़,मोहन सिंह सहित आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने विधायक के साथ ही अन्य लोगों का भव्य रूप से स्वागत किया।