Front Page

हर्रावाला में पुलिस की मदद से दबंगों ने अनूसूचित जाति के परिवार की जमीन कब्ज़ाई

देहरादून 18 फरवरी।मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने आज दोपहर बाद हर्रावाला दिल्ली फार्म हाऊस में दंबंगों द्वारा हर्रावाला पुलिस चौकी इन्चार्ज की मदद से परिवहन विभाग के सेवानिवृत्त सुरेंद्र पुत्र स्व हीरा को उनके परिवार सहित उनकी अपनी ही भूमि खसरा नम्बर 610 से मारपीट एवं गालीगलौज कर समान सहित बेदखल कर दिया साथ ही उनके आवास को हाथों हाथ ध्वस्त  कर दिया।

आरोप है कि  दबंगों ने उनके परिवार को भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां देकर बेदखल किया। वे बेघरबार लोग पिछले चार दिन से खुले आसमान में अपनी जमीन पर बाहर पड़े हुऐ हैं। गत दिनों जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका सिंह के आदेश के बावजूद भी एसडीएम ( सदर ) एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस डोईवाला ने आज तक भी पीडि़त परिवार को मिलने की जहमत नहीं उठाई ।और न हीं दोषियों के खिलाफ ही कोई कार्यवाही हुई है । अब आरोपी पुलिस की शह पर वहाँ निर्माण कर रहे है और एमडीडीए प्रशासन चुपचाप बैठा है । देहरादून में आये दिन भूमाफियाओं एवं पुलिस ऐसे कारनामे करती रही है ।

पार्टी प्रतिनिधिमण्डल को पीड़ित परिवार ने बताया है कि परिवार में स्वास्थ्य सम्बन्धी दिक्कतों के चलते जमीन एक छोटे हिस्सा बेचा था तथा कुछ हिस्सा दबंगों ने दबाया । अब लगभग पौन बीधा जमीन पर भी इनकी नजर है तथा हेराफेरी कर कब्जाने के चक्कर में हैँ। पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों ने इनका खुलकर साथ दिया । गत दो बर्षो में तमाम कार्यवाहियों के चलते तहसील देहरादून द्वारा भी प्रार्थी के मालिकाना हक को ठीक ठहराया तथा स्पष्ट किया जिस भूमि पर विवाद चल रहा है 639 खसरा है, जोकि प्रार्थी की भूमि से 52 मीटर दूर है ,पीडि़त की भूमि 610,जिसपर दबंगों द्वारा पुलिस के साथ मिलकर कब्जा किया है ।

उन्होंने प्रतिनिधिमण्डल को बताया कि दंबग एवं पुलिस चौकी इन्चार्ज अपनी गलतियों को छुपाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं । इसलिए उनकी सहायता की जाऐ ।पार्टी ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि पार्टी उनकी हरसम्भव सहयोग करेगी । पार्टी ने पीड़ित परिवार को अवगत कराया कि पहले पार्टी जिलाधिकारी ,पुलिस महानिदेशक ,गृह विभाग एवं एसटी/एसी आयोग को पत्र दे चुकी है ,पार्टी एवं अन्य समान विचारधारा के लोगों के साथ मिलकर आन्दोलनात्मक कार्यवाही करेगी ।

प्रतिनिधिमण्डल में राज्य सचिव राजेन्द्रसिंह नेगी ,देहरादून सचिव अनन्त आकाश ,सदस्य राज्य कमेटी लेखराज ,हिमांशु चौहान ,सचिवमण्डल के कृष्ण गुनियाल एवं रविन नौडियाल आदि शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!