पिंडर घाटी के भाजपाईयों ने अटल जी को याद किया उनके जन्म दिन पर
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर पिंडर घाटी के भाजपाईयों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बताएं पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेते हुए देश के विकास में जुटने की बात कही।
रविवार को आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर नारायणबगड़, थराली,ग्वालदम सहित तमाम अन्य कस्बों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने नारायणबगड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्र चौपता प्राथमिक विद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा भारत के विकास,उत्थान एवं एकता के लिए किए गए कार्यों की जानकारी आम लोगों को देते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की।इस अवसर पर विकास खंड मुख्यालय देवाल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र बिष्ट एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मिठाई वितरित की।इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश एवं यहां के नागरिकों के विकास के लिए किए गए कार्यों एवं त्याग की चर्चा करते हुए उनके जीवन को समाज के लिए समर्पित बताते हुए उनके बताएं पदचिन्हों पर चलने की अपील की इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, युवराज सिंह बसेड़ा, पूर्व प्रमुख नंदा देवी,नंदी कुनियाल,लता कोहली, प्रधान जीवन मिश्रा,थान सिंह बिष्ट, पूर्व प्रधान मोहन बिष्ट, आनंद बिष्ट,उमराव सिंह दानू, रमेश गड़िया,राजू महेता,प्रकाश मिश्रा,कुंदन दानू आदि ने विचार व्यक्त किए।