संयुक्त नागरिक संगठन और उपभोक्ता समिति ने बिजली दरें बढाने का किया विरोध

Spread the love

देहरादून, 25 दिसंबर (उ हि)।राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संयुक्त नागरिक संगठन तथा अखिल भारतीय उपभोक्ता समिति द्वारा संयुक्त रूप से सिटी बैंक्विट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने विद्युत दरों में निरंतर मूल्य वृद्धि पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए इसे आम उपभोक्ताओं पर नाजायज दबाव डालने की कोशिश बताया।

उन्होंने कहा विद्युत दरों में भुगतान मैं वृद्धि की जगह विद्युत विभाग में फैले हुए भ्रष्टाचार, लाइन लॉस के नाम पर हो रही बिजली चोरी पर अंकुश लगाना जरूरी है जिससे विभाग की आय में वृद्धि हो सकती है। आरटीआई क्लब के महासचिव आर एस धुनता ने मांग कि की विद्युत दरों में लगातार हो रही वृद्धि को रोका जाए।स्पेक्स संस्थां के संस्थापक डॉक्टर ब्रजमोहन शर्मा ने खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट से आम जनजीवन के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावो को रेखांकित करते हुए कहा मिलावटखोरों को पर कठोर अंकुश लगाने हेतु राज्य के सभी जिलों में जांच लैब स्थापित किया जाना जरूरी है। इससे इन अपराधों को रोका जा सकेगा।

अन्य वक्ताओं ने भी जहां उपभोक्ताओं को जागरूक करने पर जोर दिया वहीं सरकारी सेवाओं को नाकाफी बताते हुए इसमें सुधार की आवश्यकता पर बल दिया।वकताओ ने पैसा कमाने की अन्धी दौड मे शामिल जहरीली शराब के विक्रेताओ निर्माताओ को भी फासी की सजा दिलाए जाने की मांग की।

अनेक वकताओ ने उपभीकताओ को जागरूक बनाने हेतु इस विषय को शिक्षा का एक अंग बनाये जाने की भी मांग की।कार्यक्रम में अवधेश शर्मा, दिनेश भंडारी, केडी सिंह, जितेंद्र डंडोना,प्रदीप कुकरेती, हाजी सलीम अहमद, सत्यपाल सिंह पवार, यज्ञ भूषण शर्मा, विशंभर नाथ बजाज,अमरजीत सिंह भाटिया, जी एस मदान,मुकेश नारायण शर्मा,ब्रिगेडियर केजी बहल, योगेश अग्रवाल,आदि शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!