देवाल की क्षेत्र पंचायत बैठक विधानसभा की तर्ज पर : गाँवों की समस्याएं हाथो हाथ निपटेंगी
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
इस बार विकासखंड देवाल की क्षेत्र पंचायत की बैठक पिछली बैठकों से हट कर कुछ अलग तरीके से आगामी 20 मई को ब्लाक सभागार में आयोजित होगी।
देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने बताया कि पिछले वर्षों की लीग से हटकर इस बार देवाल बीडीसी की बैठक लोकसभा एवं विधानसभा की तर्ज पर आयोजित होगी। इसके तहत ग्राम प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों से पहले ही उनके गांवों एवं क्षेत्रों की समस्याओं को लिखित में मंगवा कर संबंधित विभाग को भेज दिया गया हैं।ताकि विभाग उनकी समस्याओं को जानते हुए सदन में सदस्यों को समस्याओं के समाधान के लिए सही जानकारी एवं सुझाव दें सकें। उन्होंने सभी सदस्यों को अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील करते हुए विभागीय अधिकारियों को पूरी जानकारी के साथ सदन में मौजूद रहने की अपील की हैं।