भवानी दत्त प्रबंधकीय इंटर कालेज चेपड़ो का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
इस विकासखंड के अंतर्गत एक मात्र प्रबंधकीय इंटर कालेज चेपड़ो में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहने पर चेपड़ो क्षेत्र के लोगों ने प्रबंधन समिति एवं शिक्षकों को बधाई दी है।
शहीद भवानी दत्त इंटर कालेज चेपड़ो का इंटर एवं हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का परिणाम शतप्रतिशत रहा। कालेज के प्रधानाचार्य डीएस रावत ने बताया कि इंटर स्तर पर कुल 32 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 19 प्रथम,7 द्वितीय एवं 6 तृतीय स्थान पर रहे। बताया कि कालेज स्तर पर 91.4 प्रतिशत अंकों के साथ पूरन बिष्ट,83.8 के साथ जीया शाह एवं 81.4 प्रतिशत के साथ विनोद जोशी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर किया। इसके साथ ही हाईस्कूल स्तर पर पंजीकृत 23 परीक्षार्थियों में से 12 ने पहला,10 ने द्वितीय एवं 1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यहां पर कालेज स्तर पर 84 प्रतिशत अंकों के साथ रक्षित जोशी,80.8 के साथ सिया शाह एवं 80.6 प्रतिशत के साथ चंद्रकला जोशी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहने पर कालेज के प्रबंधक देवी जोशी ने इस उपलब्धि के लिए कालेज के शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं का आभार व्यक्त किया।