खेल/मनोरंजन

भेंकलताल-ब्रह्मताल मेले का पूजपाठ और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया

–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–

थराली, 25 मई। इस प्रखंड़ के अंतर्गत रतगांव के तालगैर में छः दिवसीय 31वें भेंकलताल,ब्रह्मताल पर्यटन, खेल एवं सांस्कृतिक विकास मेला का पूजा  पाठ एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हो गया हैं।

बृहस्पतिवार को प्रात:काल आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने स्थानीय देवी-देवताओं की पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्य मंच पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, सेनाओं से रिटायर सैनिकों एवं रतगांव के ग्राम प्रधान महिपाल सिंह फरस्वाण ने रीबन काटने के साथ ही दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर पर राइका रतगांव के छात्र छात्राओं ने स्वागत गीतों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर सुप्रसिद्ध गायक दर्शन फरस्वाण व कुंदन बिष्ट के द्वारा ऐगे ऋतु रैण श्री नाग नरैण तालगैर का सैण…. गीत पर महोत्सव में मौजूद लोग झूम उठे।देर सांय तक चले कार्यक्रम में सोल क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।इस मौके पर
समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, महासचिव दयाल सिंह फरस्वाण, संयोजक प्रदीप फरस्वाण, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।इस मौके पर कृषि विभाग,उद्यान विभाग, सैनिक कल्याण विभाग आदि के द्वारा लगाए गए स्टाल विशेष आकर्षण का केन्द्र बनें हुए हैं।मेले के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य उपचार शिविर में 70 से अधिक लोगों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया।मेले के पहले दिन किक्रेट,बालीबाल,वैडमिंटन, एवं कैरम प्रतियोगिता के मैत्री मैच खेले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!