इंटर कालेज थराली के 10 वीं दो छात्रों ने बोर्ड परीक्षा मे प्रदेश में छठवां एवं सातवां स्थान प्राप्त किया
–रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 25 मई। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज थराली के दो छात्रों ने प्रदेश स्तर पर क्रमशः छठवां एवं सातवां स्थान प्राप्त कर पूरी पिंडर घाटी का नाम रोशन किया है। दोनों की इस सफलता पर उनके घरों में लोगों के द्वारा बधाई दिए जाने के लिए तांता लगा हुआ हैं। दोनों ही छात्र आपस में बेहतरीन दोस्त भी हैं।

गुरुवार को खुले उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में राइका थराली के 10 वीं कक्षा के छात्र कार्तिकेय कुंवर ने कुल 489 नंबर प्राप्त कर राज्य स्तर पर छठवां स्थान प्राप्त किया। जबकि इसी कालेज के शिवम् पंत ने 488 नंबर प्राप्त कर राज्य में सातवां स्थान प्राप्त किया। कार्तिकेय कुंवर के पिता विजय सिंह कुंवर थराली बाजार में एक मोबाइल साॅप चलाते हैं जबकि उसकी माता दमयंती कुंवर घरेलू कामकाजी महिला हैं।

शिवम् पंत के पिता की 2013 में एक वाहन दुर्घटना में मौत हो गई हैं। उसकी माता अंजू देवी ही शिवम एवं उसके बड़े भाई जोकि कुलसारी से पालिटेक्निक कालेज से सिविल का डिप्लोमा ले रहा हैं दोनों का ही लालन पालन एवं शिक्षा-दीक्षा करवा रही हैं। दोनों ही छात्रों ने बताया कि वे इंटर स्तर पर अपनी रेंकिंग बढ़ाने के प्रयास करेंगे।आगे चलकर वें इंजिनियर बनना चाहते हैं। इसके लिए अभी से आईआईटी की तैयारी में जुटे हुए हैं।इस सफलता के लिए दोनों ने अपने परिजनों के साथ ही कालेज के अध्यापकों के अलावा अपने टूविटर महिपाल भंडारी जोकि थराली में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं का विशेष सहयोग बताते हैं।