विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल ने जताया दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक
-गौचर से दिग्पाल गुसाईं –
गत दिवस गौचर दुवा कांडा मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में अकाल मौत के शिकार हुए युवाओं के शोक में विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी एंव कार्यकर्ताओं ने शोक सभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की।
इस अवसर पर विहिप के प्रदेश उपाध्यक्ष चिन्तामणि सेमवाल,विहिप कर्णप्रयाग जिला के अध्यक्ष, प्रताप लूथरा,विहिप गौचर प्रखण्ड के अध्यक्ष भगवती प्रसाद खण्डूरी, मंत्री अर्जुन भण्डारी,जिला उपाध्यक्ष कैलाश जोशी,विजेंद्र शाह,जिला योजना के सदस्य,अनिल नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट जिला गौ रक्षा प्रमुख पूरन सिंह चौधरी,धर्मस्व प्रमुख कैलाश केडियाल,समाजसेवी गजेंद्र नयाल,जेष्ठ प्रमुख प्रदीप चौहान,दिनेश बिष्ट, दलवीर,आशीष जोशी,आनन्द सिंह बिष्ट,सभासद,सुरेन्द्र लाल, आदि ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।