छात्रों ने कार्तिक स्वामी मार्ग पर चलाया सफाई अभियान
–पोखरी से राजेश्वरी राणा –
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कार्तिक स्वामी -मन्दिर जाने वाले ट्रेकिंग रूट पर चलाया सफाई अभियान।
विकास खंड पोखरी के तहत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे देश-विदेश के पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिये जिला सह संयोजक कर्ण बर्तवाल के नेतृत्व में कनकचौंरी-कार्तिक स्वामी मंदिर ट्रेकिंग रूट पर सफाई अभियान चलाकर कहीं कुन्तल प्लास्टिक कूड़ा एकत्रित कर उसे नष्ट किया ,और पर्यटकों को पॉलीथिन उन्मूलन के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर कर्ण बर्त्वाल , सपना बास्कन्डी,नितिन बर्तवाल नगर मंत्री, रबीना, युक्ति नेगी, सोभा ,आकाश बर्तवाल, सोभा ,अमन गुसाईं ,अमन चौधरी छात्रसंघ सचिब, कृष्णा बर्तवाल, रचना , अनिल बर्तवाल, हिमांशु रड़वाल, सुखबीर रमोला सहित तमाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद थे।