राजनीति

रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को राम दरबार झांकी निकलेगी बिहिप

–गौचर से दिगपाल गुसाईं —
विश्वहिंदू परिषद के तत्वाधान में कर्णप्रयाग जिला की बैठक मे रामनवमी के सुअवसर पर 30 मार्च को श्री राम दरबार की एक भव्य झांकी निकालने का निर्णय लिया गया।


बैठक में विहिप कर्णप्रयाग जिला के सभी पदाधिकारियों के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी,पतंजलि योगपीठ की मातृशक्ति, गायत्री परिवार की मातृशक्ति, अनुसांगिक संगठन भाजपा के पदाधिकारी गण, बजरंग दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकताओं के अलावा कई धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों ने भाग लिया। बैठक में झांकी को भव्य रूप देने के लिए किया सभी संगठनों के पदाधिकारियों जिम्मेवारी बांटी गई। जनता से भी आवाहन किया गया कि आप इस पुण्य कार्य में सम्मलित होकर अपनी सहभागिता देने का कष्ट करें बैठक की अध्यक्षता विहिप जिला कर्णप्रयाग के जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह लूथरा ने की। संचालन कर्णप्रयाग जिला के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद खण्डूरी ने किया।

इस मौके पर विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष, चिन्तामणि सेमवाल,मातृशक्ति की जिला संयोजिका श्रीमती बीना भण्डारी,पतंजलि योगपीठ की श्रीमती तनुजा मैठाणी जी,बजरंग दल के विनीत रावत,भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन टाकुली,पूर्व मण्डल अध्यक्ष जयकृत सिंह बिष्ट,जिला सह सचिव अर्जुन भण्डारी उपाध्यक्ष कैलाश जोशी,श्रीमती काजल भण्डारी ,जगदीश जोशी,चैतन्य बिष्ट,नितेश चौधरी,सचिन,राजेश खत्री,अजय बिष्ट,नरेन शैली प्रकाश रौथाण,मनीष चौहन,,शुभम बुटोला के अलावा सभी अनुसांगिक सनंगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!