गोपेश्वर नगरपालिका अध्यक्ष का उप चुनाव : भाजपा ने पुष्पा पासवान को उतारा मैदान में : रोचक मुकाबला तय
गोपेश्वर, 27 मई (उहि)।
नगर पालिका गोपेश्वर में रिक्त अध्यक्ष पद पर उप चुनाव हेतु नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल तीन नामांकन पत्र जमा हुए। शुक्रवार को भाजपा की ओर से प्रत्याशी पुष्पा पासवान, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र लाल भारती और निर्दलीय प्रत्याशी सोहन लाल ने अपना नामांकन पत्र जमा किए। वही दूसरी ओर नगर पंचायत पोखरी के वार्ड-6 देवस्थानम में सभासद पद के उप चुनाव हेतु केवल भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीना ने नामांकन किया है।देखा जाय तो इस उप चुनाव में असली मुकाबला परोक्ष रूप से विधायक राजेंद्र भंडारी और पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट के बीच ही है।
रिटर्निंग आफिसर अभिनव शाह ने बताया कि 28 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जबकि 29 मई को दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है। इसी दिन अपराह्न तीन बजे चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। अगामी 12 जून को मतदान एवं 14 जून को मतगणना होगी। निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए सभी दलों को आर्दश आचार संहित एवं धारा-144 का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए है।
इस अवसर पर बद्रीनाथ के पूर्व विधायक महेंद्र भट्ट, थराली के विधायक भूपाल राम, सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र रावत, भाजपा के जिला अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट, अधिवक्ता डी पी पुरोहित एवं भाजपा नेता वीरेंदर असवाल अदि मौजूद थे।