राजनीति

भाजपा ने कांग्रेस के सत्याग्रह को राजनीतिक ड्रामा बताया

 

देहरादून 26 जुलाई (उहि)। भाजपा ने सोनिया गांधी की ईडी में पेशी के खिलाफ कांग्रेसी सत्याग्रह को कोंग्रेसी दुराग्रह बताते हुए राजनैतिक ड्रामा करार दिया है । पार्टी प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं के इस विरोध को ‘चोरी पर सीनाजोरी’ कहते हुए जांच ऐजेंसियों को दबाब में लाने और जनता का ध्यान भटकाने का असफल प्रयास बताया ।
सुयाल ने अफसोस जताते हुए कहा कि आज जब देश आज़ादी का 75वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है तो देश की सबसे पुरानी और आज़ादी दिलाने का दावा करने वाली कॉंग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता भ्रष्टाचार आरोप में बेल पर हैं और जांच ऐजेंसियों के सामने पेश हो रहे हैं । लेकिन इससे भी अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है कॉंग्रेस पार्टी और उसके नेताओं का बड़ी बेशर्मी से विरोध प्रदर्शन करते हुए संवैधानिक जांच ऐजेंसियों पर दबाब की कोशिश करना । उन्होने सवाल करते हुए कहा कि अगर सोनिया या राहुल गांधी ने नेशनल हेराल्ड केस में कुछ भी गलत नहीं किया है तो जांच का सामना करने से क्यूँ घबरा रहे हैं । उन्होंने सलाह देते हुए कहा, बेहतर होता अपने सुप्रीम नेताओं के घोटालों से ध्यान हटाने के लिए आंदोलन करने बजाय कोंग्रेसी नेताओं को जनसरोकारों के लिए रचनात्मक भूमिका का निर्वहन करना चाहिए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!