हरेला के तहत ग्रामीण समुदाय ने छात्रों और जन संगठनों के साथ मिलकर चौनघाट कॉलेज क्षेत्र में पौधारोपण किया
गोपेश्वर, 26 जुलाई ( गुसाईं)। विकासखंड नंदानगर घाट के अंतर्गत ग्राम पंचायत घूनी के राइका चौनघाट में हरेला के तहत बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के अंतर्गत नंदप्रयाग रेंज एवं उद्यान विभाग के द्वारा वृहद रूप से वृक्षारोपण के तहत कई प्रजातियों के पौधों को रोपण कर अपनी भूमि को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया।
राइका चौनघाट में सरपंच सुरेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके तहत कालेज के छात्र, छात्राओं के साथ ही महिला मंगल दल,युमंद,वन पंचायत,ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग,उद्यान विभाग, के क्षेत्रीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कालेज के आसपास एवं इससे लगी खाली पड़ी भूमि पर बांज, देवदार,कपासी, मोरपंखी आदि पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पौधारोपण के साथ ही रोपित पौधों का संरक्षण करने की अपील करने,जल संरक्षण के तहत पानी के स्रोतों का संरक्षण करने के साथ ही प्रकृति को पालीथीन मुक्त रखने के उसका उपयोग कम-से-कम करने की अपील की।इस अवसर पर ग्राम प्रधान लखपत सिंह नेगी,ममंद अध्यक्ष बसंती देवी,युमंद अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत, अनिल राणा,उद्यान विभाग के प्रभारी केएल आर्या,वन दरोगा भगत सिंह परमार,उमराव सिंह नेगी,रूद्रप्रभाकर, वीरेंद्र कुमार, संदीप सिंह,दीपा नेगी आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।