भाजपा प्रदेश महामंत्री कोठारी ने भी कक्ष पूजन कर जिम्मेदारी संभाली
देहरादून 1 सितम्बर । वृहस्पतिवर को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने अपने कार्यालय कक्ष का पूजन हवन कर कार्यप्रभार ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम मे प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान,पूर्व उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, कार्यालय सचिव कौतुभ जोशी पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा राजेन्द्र व्यास एवम प्रदेश के अन्य गणमान्य पदाधिकारी,महिला मोर्चा,युवा मोर्चा उपस्थित रहे। उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछने पर यह कहा कि केंद्र एवम राज्य की योजनाओं को कार्यकर्ताओं के माध्यम से बूथ और शक्ति केंद्र स्तर तक ले जाने, ओर संगठन को मजबूत करने में सहयोग करें।