राकेश जोशी को भाजपा जिला कार्यकारिणी में महामंत्री बनाए जाने पर पिंडर घाटी के भाजपाईयों में खुशी
–थराली से हरेंद्र बिष्ट–
थराली के पूर्व प्रमुख राकेश जोशी को भाजपा जिला कार्यकारिणी में जिला महामंत्री बनाए जाने पर पिंडर क्षेत्र के भाजपाईयों ने खुशी जताते हुए मिठाई बांटी। इसके साथ ही नव नियुक्त जिला महामंत्री जोशी का मंडल कार्यालय थराली में फूलमालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर जोशी ने कहा कि पार्टी ने जों महत्वपूर्ण दायत्व उन्हें सौपा हैं उसे वे पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ निभाने का प्रयास करेंगे।
बीजेपी की जिलास्तरीय कार्यकारिणी का गठन के तहत तेजतर्रार एवं पूर्व छात्र नेता राकेश जोशी को बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी की टीम में महत्त्वपूर्ण मानें जाने वाले जिला महामंत्री का पार्टी हाईकमान ने पद सौंपा हैं।जिस पर पार्टीजनों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जोशी की नियुक्ति से पार्टी पिंडर क्षेत्र में तों मजबूत होगी ही साथ ही पूरे जिले में मजबूत होगी।जोशी की नियुक्ति के बाद आज पार्टी के थराली कार्यालय में एक बैठक आयोजित कर आपस में मिठाई बांटने के साथ ही जोशी को बधाई दी गई। जिस में स्वंयम जोशी भी मौजूद रहे
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी , नरेंद्र भारती , गंगा सिंह बिष्ट,नरेंद्र राणा , भगवती प्रसाद पांडे , नंदू बहुगुणा , केदार पंत , नरेंद्र भारती सहित कई भाजपाई मौजूद थे।