पद्मश्री कल्याण सिंह और एडमिरल राणा ने पर्यावरण और सुरक्षा पर विद्यार्थियों का प्रबोधन किया
–गौचर से दिगपाल गुसाईं –
मैती आन्दोलन के प्रणेता व पर्यावरणविद पद्मश्री कल्याण सिंह रावत एवं सेवा निवृत रियर एडमिरल ओम प्रकाश सिंह राणा ने राजकीय इंटर कॉलेज तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में समारोह कार्यक्रम में छात्र -छात्राओं को उनके उज्जवल व शानदार भविष्य के बारे में चर्चा -परिचर्चा में प्रतिभाग कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कल्याण सिंह रावत द्वारा छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को मैती आन्दोलन तथा पर्यावरण के संरक्षण के बारे विस्तार से जानकारियां दी। एडमिरल राणा ने ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण के साथ ही विज्ञान से सम्बन्धित बहुत सारी जानकारियों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य डा. कुशल भंडारी , शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा छात्र-छात्राओं ने उनका गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर सेवा निवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन सिंह फरस्वाण ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया गया। इस अवसर पर दोनों विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं मौजूद रहे।