Front Page

ब्लॉक प्रमुख ने निजी प्रयासों से प्रतिभाशाली छात्र -छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया

-थराली से हरेंद्र बिष्ट-

थराली की ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी ने अपने प्रयासों से विकासखंड थराली के बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देने के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंकों के साथ उत्तीण परिक्षार्थियों को पुरस्कार किया। इसके साथ ही उन्होंने थराली की क्षेत्र प्रमुख कविता नेगी की इस पहल की जमकर सराहना की।

यहां ब्लाक सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ करते हुए थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने इस पहल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि,आज आयोजित समारोह में पुरस्कार पाने वाले सफल परिक्षार्थियों को इससे आने वाले समय में और भी अच्छा प्रर्दशन करने का जज्बा पैदा होगा।

उन्होंने पुरस्कार पाने वाले छात्र, छात्राओं को कड़ी मेहनत के बलबूते अपना एवं समाज के चहुंमुखी विकास में योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि आने वाला भविष्य उनका हैं और इसे संवारने के लिए उन्हें आज से ही कड़ी मेहनत करनी होगी।इस अवसर पर आयोजक प्रमुख कविता नेगी ने कहा कि उनका प्रयास प्रतिभावान विद्यार्थियों को और अधिक प्रोत्साहित करने का हैं। ताकि आने वाले भविष्य में यें विद्यार्थी और अच्छा प्रर्दशन क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें। मौके पर नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी एवं सूना वार्ड के जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी ने भी आयोजन की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सभी को मेहनती एवं संघर्षशील छात्रों एवं युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग करना चाहिए ताकि आने वाला भविष्य बेहतर हो सकें। इस समारोह में ब्लाक के विभिन्न स्कूल कालेजों के 10 वीं के 17 एवं 12 वीं के 15 बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेहतरीन नंबरों से उत्तीर्ण परिक्षार्थियों ने आने वाले भविष्य में अपनी-अपनी हाबी के संबंध में बताया।
इस मौके पर विधायक ने विद्यार्थियों से उसके स्कूल कालेजों की समस्याओं को जाना और निकट भविष्य में इनके निराकरण का आश्वासन दिया। इस अवसर पर थराली नगर पंचायत अध्यक्ष दीपा भारती, भाजपा मंडल अध्यक्ष थराली रणजीत सिंह नेगी, राकेश भारद्वाज, प्रद्युम्न शाह,हरीश जोशी,गंगा सिंह बिष्ट आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!