बद्रीनाथ से लौट रही कार पर भारी पत्थर गिरा, एक यात्री की मौत
गोपेश्वर, 30 जून (उहि)। बद्रीनाथ धाम की यात्रा से लौट रहे एक छोटे वाहन के ऊपर पहाड़ी से गिरे पत्थर,मलुवे के कारण एक वाहन सवार युवा यात्री की दर्दनाक मौत हो गई है। जिसके कारण यात्री के परिजनों में कोहराम मच गया। जबकि गुरुवार को इसी सड़क पर पत्थरों की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति के घायल होने का समाचार हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर सांय एक छोटा वाहन यूपी 54 एबी 4631 पर ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पर अचानक चमोली कस्बे के पास सड़क के ऊपर से चट्टान से एक बड़ा बोल्डर एवं मलुवा आ गिरा। जिसके कारण इस वाहन में सवार 29 वर्षीय सौरभ अग्रवाल पुत्र स्व प्रदीप अग्रवाल निवासी कोवगंज मउ उत्तर प्रदेश बुरी तरह से घायल हो गया था।जिसे आपातकालीन वाहन 108 के जरिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
युवक के आकस्मिक निधन पर उसी वाहन में सवार युवक की मां रेखा देवी का रो- रो कर बुरा हाल है।
इधर इसी हाईवे पर चमोली के पास बाजपुर नामक स्थान पर गुरुवार को भी चट्टान से पत्थर मलुवे की चपेट में आने से एक व्यक्ति के घायल होने का समाचार हैं।घायल को आपातकालीन सेवा 108 के जरिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया जा रहा है।
।