पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम शराब की अवैध बिक्री से लोग परेशान
-थराली से हरेंद्र बिष्ट —
थाना थराली मुख्यालय से मात्र 4 एवं तहसील कार्यालय से 6 किमी की दूरी पर स्थित क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे खुलेआम शराब की अवैध बिक्री होने के कारण दोनों ही विभागों पर सवालिया निशान लगने लगें हैं।
लोल्टी, तुगेश्वर व्यापार संघ के अध्यक्ष धनराज सिंह रावत,देवराड़ा की सभासद मीना देवी ने बताया कि पिछले लंबे समय से न ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर तहसील एवं थाना मुख्यालय से मात्र 4 से 6 किमी की दूरी पर स्थित लोल्टी,तुगेश्वर,मालबज्वाड आदि क्षेत्रों में लंबे समय से अवैधरूप से शराब की बिक्री खुलें आम की जा रही हैं। जिससे इन क्षेत्रों में महिलाओं,स्कूली बच्चों एवं आम नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। बताया कि इस संबंध में उनके द्वारा कई बार स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ ही जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को भी शिकायतें की जा चुकी हैं। किंतु स्थानी स्तर पर उचित कार्यवाही नही होने पर अवैध बिक्रेताओं के साथ ही शराबियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आज पुनः अध्यक्ष एवं सभासद आदि ने उपजिलाधिकारी थराली को सौंपे ज्ञापन में लोल्टी, तुगेश्वर क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए जरूरी कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की हैं।