पोखरी शरदोत्सव में बोले कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ; मेले राजनीति से परे होने चाहिए
पोखरी, 19 दिसंबर (राणा)। सात दिवसीय हिमवंत कवि चन्द्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं शरदोत्सव मेले के चौथे दिन का उद्घाटन प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा द्बारा किया गया। इस अवसर पर महिला मंगल दलों और विद्यालयी छात्र -छात्राओं द्बारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ देकर मेले की रौनक बढ़ाई गई।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि चंद्र कुंवर बर्तवाल ने बहुत छोटी उम्र में देश के ज्वलत मुद्दों पर हिमालय, धर्म और स्वतंत्रता संग्राम जैसे मुद्दों पर कविताएं लिखी इनकी कविताएं एक प्रकार की उपासना है । इनको मरणोपरण प्रसिद्ध मिली ।
बहुगुणा ने कहा कि मेले राजनीति से परे होने चाहिए ये व्यक्ति विशेष और पार्टी से परे होकर सबके होने चाहिए ।आगामी उत्तराखंड का दशक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सपनों का दशक होगा हम सबको मिलकर उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए कार्य करना होगा । गौ माता को सड़कों पर नहीं छोड़ना होगा तथा उत्तराखंड को नशा मुक्ति प्रदेश बनाना होगा । कैबिनेट मंत्री ने विधायक लखपत बुटोला और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और मेला कमेटी की मांग पर पोखरी पशु चिकित्सालय भवन चार दीवारी निर्माण हेतू धन देने का आश्वासन दिया।
वहीं मेले के आयोजक बदरीनाथ के लखपत बुटोला ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कहा कि मेले संस्कृति के सवर्धन व संरक्षण के लिए होते हैं ।
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को पोखरी में उप जिला चिकित्सालय, पोखरी पशु चिकित्सालय भवन, सरमोला में पशु चिकित्सालय भवन, लम्फ़ी बीमारी से लडने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने जल उपयोगी योजनाओं को चालू करने गांवो में कौशल विकास केन्द्र बनाने और पहाड़ी गांवों को बंदरों लंगूरो और भालुओं के आतंक से मुक्ति दिलाने हेतू मांग पत्र सौंपा गया ।
इस अवसर पर लोक गायक प्रदीप बुटोला ने सुंदर लोक गीत नंदा तेरी जात सजि धजि कैलाश लीजौला , टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायक धार के छात्र छात्राओं ने नंदा तेरी जात कैलाश लिजौला सजि धजि ,महिला मंगल दल श्रीगढ की महिलाओं ने मेला झुमेला ,मसोली महिला मंगल दल सहित तमाम ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दल की महिलाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया देकर मेले में चार चांद लगाने का कार्य किया ।
विद्यालयों की रंगोली प्रतियोगिताओं में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायकधार प्रथम , राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी ने द्बितीय तथा राजकीय इंटर कालेज उडामाडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया प्रावधान, वहीं क्विज प्रतियोगिता में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी इंटरमीडिएट कालेज विनायक धार ने प्रथम, बालिका इंटर कालेज पोखरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वहीं विधालयी छात्र छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया भी दिन भर चलती रही । संचालन उपेन्द्र सती ब्रह्मानंद किमोठी, रेखा पटवाल राणा, हर्षवर्धन थपलियाल ने संयुक्त रूप से किया ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र राणा, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष रवेन्द्र नेगी ,सरक्षक कुंवर सिंह चौधरी ,महिंदर पंत वीरेंद्र पाल भंडारी लक्ष्मी प्रसाद पंत शकुंतला कनवासी इंद्रप्रकाश रडवाल , परशुराम पंत , रमेश चौधरी , आशीष रावत ,दर्शन नेगी दिगपाल नेगी , राज्य महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती , व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र राणा, गिरीश किमोठी , बिशमभर मदवाल ,मेला सचिव एडवोकेट श्रवन सती , देवेंद्र बर्तवाल ,राम प्रसाद सती ,दुर्गा प्रसाद कुमेडी, प्राथमिक शिक्षक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष ताजबर राणा, विजय प्रसाद सिमल्टी ,विछना रौथाण कविता सती, पम्मी नवल, के एल टम्टा, भरत चौधरी, भरत नेगी, अनूप रावत ,मनवर रावत , चन्द्रप्रकाश नौटियाल चन्द्रप्रकाश कण्डारी, आजन नेगी, महेन्द्र बुटोला रजपाल चौधरी मंगल सिंह नेगी, जितेंद्र सती जितेंद्र नेगी, गिरीश सती दिनेश सती सुमन लता सती, नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, महेश किमोठी करन नेगी , वीणा पाणी रावत, लता कोहली, कर्नल डी एस बर्तवाल , कैप्टेन रमेश वर्तवाल सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अध्यापक अध्यापिकाएं और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।