सतपुली में वाहन गहरी खाई में गिरा दो महिलाओं की मौके पर मौत, चार घायल
कोटद्वार, 5 दिसंबर ( शिवाली)। जिला नियन्त्रण कक्ष पौड़ी द्वारा थाना सतपुली को सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हड़ बैण्ड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही थाना सतपुली, लैन्सडाउन एवं एसडीआरएफ की टीम मय राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुँची।
टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुये स्थानीय व्यक्तियों की मदद से घायलों का रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। उक्त वाहन को चालक दलबीर सिंह चला रहे थे। वाहन में छह लोग सवार थे। दुर्घटना में दलबीर सिंह, सुरजीत सिंह, अर्पित और वाहिका घायल हो गए, जबकि श्रीमती प्रीती व श्रीमती बिल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों का चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।