सावधान: देहरादून समेत 5 जिलों में बहुत भारी बारिश का एलर्ट
देहरादून, 21 अगस्त। उत्तराखण्ड के 5 जिलों के लिये 21 और 22 अगस्त काफी भारी पड़ने वाले हैं। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल समेत 5 जिलों के लिये भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी कर रखी है। भारी से बहुत भारी का मतलब 164.4 मिली से लेकर 204.5 मिमी वर्षा का पैमाना है। विभाग ने 24 अगस्त तक सभी जिलों के लिये यलो एलर्ट जारी कर रखा है। मतलब कि शेष जिलों में भी अच्छी खासी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग द्वारा 24 अगस्त तक के लिये जारी पूर्वानुमान के अनुसार 21 एवं 22 अगस्त को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ तीब्र से अति तीब्र बौछारें हो सकती है। प्रदेश के बाकी जिलों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें कहीं-कहीं भारी वर्षा और आकाशीय बिजली की चमक के साथ तेज बौछारों की चेतावनी दी गयी है।