राजनीति

ईडी द्वारा राहुल गांधी के उत्पीड़न के खिलाफ चमोली के कांग्रेसियों में भी उबाल

गोपेश्वर, 17 जून(उहि)।  मोदी सरकार के इशारे पर  इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट ( ई डी) द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के उत्पीडन के खिलाफ सीमांत जिला चमोली में भी कांग्रेसियों में उबाल आ गया है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा  के निर्देश पर आज शुक्रवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बस स्टैंड तिराहे पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व व प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट के सानिध्य में केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  राहुल गांधी  के खिलाफ ईडी के माध्यम से की जा रही उत्पीडनात्मक कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेसजनो ने भाजपा की केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया तथा राष्ट्रपति  को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से एक ज्ञापन दिया गया।

इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, पीसीसी सदस्य अरविंद नेगी, पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बरत्वाल, जिला महामंत्री हरेंद्र राणा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र फर्स्वाण, जिला प्रवक्ता तेजवीर खंडेरी,बरिष्ठ कांग्रेसी मनीष नेगी, सेवानिवृत्त जिला महामंत्री राजेंद्र रावत, संदीप झिंक्वाण,ब्लाक महामंत्री गोविंद सजवांण, वीरेन्द्र बरत्वाल,उदयसिह रावत,विलेश्वरी देवी,मंजू नेगी, मदनलाल,धर्मा देवी, दर्शन लाल, किशोरी लाल‌व मुकन्दी लाल आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!