चमोली कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां निकाय चुनावों की
गौचर, 10 मई (गुसाईं)। आगामी निकाय चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को हुई बैठक में गौचर नगर पालिका के संभावित अध्यक्ष व वार्ड सभासदों के उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया गया।
कांग्रेस कार्यालय में नगर अध्यक्ष सुनील पंवार की अध्यक्षता में आगामी निकाय चुनाव के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए एकजुटता के साथ निकाय चुनाव फतह करने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि अध्यक्ष व वार्ड सभासदों के नामों का पैनल बनाकर हाई कमान को भेजा जाएगा। जिसका भी नाम तय किया जाएगा सभी उसके पक्ष में एकजुटता का परिचय देते हुए काम करेंगे।
इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि पिछले पालिका चुनाव की गलियों से सबक लेते हुए इस बार किसी भी दशा में पालिका का चुनाव फतह करना होगा। इसके लिए अभी से सभी संभावित उम्मीदवारों को अपने अपने क्षेत्रों में का करने की आवश्यकता है। उनका कहना था कि हमारी जरा सी चूक ने पिछली बार पालिका का चुनाव में जीती हुई बाजी भी हारी है।
उन्होंने कहा कि गौचर व कर्णप्रयाग को पालिका का दर्जा दिलाने का श्रेय कांग्रेस को जाता है इन दोनों पालिकाओं का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। इस बार क्षेत्र की जनता कांग्रेस की ओर देख रही है लेकिन यह तभी संभव हो सकता जब हम एकजुटता का परिचय देंगे। बिजली पानी के अलावा भी क्षेत्र की जनता तरस रही है। बैठक में संदीप नेगी, जगदीश कनवासी,ताजबर कनवासी,मनोज नेगी,इंदू पंवार, रजनी लिंगवाल, उमराव सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह पटवाल, नागेंद्र रावत, अनीता चौहान, संगीता बिष्ट, विनोद कुमार, सुरेंद्र शाह, रघुनाथ सिंह, गजपाल नेगी, प्रताप खत्री, दर्शन चौहान, विजया गुसाईं, भूपेंद्र नेगी,रेखा नेगी, हरीश कुमार, भवानी लाल, पंकज नेगी,अजय किशोर भंडारी,मदन लाल टम्टा,एम एल राज, आदि ने विचार व्यक्त किए।