Front Page

सिद्धपीठ तुगेश्वर में 14 वर्षों के बाद शुरु हुआ चौंसठ मेला , श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़

–थराली से हरेंद्र बिष्ट –

काली सिद्धपीठ तुगेश्वर में 14 वर्षों के बाद आयोजित चौंसठ मेले के दौरान बधाण पट्टी की नंदा भगवती एवं तुंगेश्वर स्थित काली मंदिर में हजारों की संख्या में काली भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मनौतियां मांगी।

अनुष्ठान शुरू होने के बाद दोपहर डेढ़ बजे काली सिद्धपीठ में नंदा भगवती एवं काली के साथ ही अन्य देवी-देवताओं के पसुवाह अवतारित हुए जिन्होंने देर तक नाचते हुए भक्तों को आशीर्वाद दिया।

14 वर्षों के लंबे समयांतराल के बाद तुगेश्वर में आयोजन हुए चौंसठ मेले के तहत शुक्रवार की तड़के से ही काली मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू हो गई थी। दोपहर 11 बजें तक मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तों की लंबी कतार लग गई। दोपहर डेढ़ बजे काली की बधाण के चौदह सयानो के द्वारा अनुष्ठान किया गया।

इसके बाद मंदिर परिसर में ही नंदा भगवती,काली लाटू सहित कई अन्य देवी-देवताओं के पशुवाह अवतारित हुए उन्होंने नाचते हुए भक्तों आशिर्वाद स्वरूप जौ,चावल दिए। इस दौरान हजारों भक्तों ने शिरकत की मंदिर में पूजा अर्चना कर मनौतियां मांगी।

इस दौरान कुरूड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष नरेश गौड़,देवराड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भुवन हटवाल, कमेटी के संयोजक धनराज रावत, भुपेंद्र सिंह रावत,मेला कमेटी अध्यक्ष कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में पंडित मनसा राम गौड़, योगेश गौड़,कालिका गौड़, किशोर गौड़, दिनेश गौड़ आदि ने पूजा-अर्चना सम्पन्न करवाएं।
———-
काली मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित मेले के मुख्य पांडाल में थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने रिबन काट कर दीप प्रज्वलित करने के साथ किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा, कुरूड़ एवं काली सिद्धपीठ तुगेश्वर को धार्मिक रूप से विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि यहां पर देवी भक्तों की संख्या बढ़ाई जा सकें। उन्होंने कहा कि चौंसठ जैसे धार्मिक मेले धार्मिक भावनाओं को तों बढ़ाते ही है, साथ ही लोक संस्कृति को भी बढ़ावा देने में काफी अधिक सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने निकट भविष्य में चौंसठ मेले को और वृहद रूप से आयोजित किए जाने के लिए वें व्यक्तिगत रूप से अपना सहयोग करेंगे।इस अवसर पर नारायणबगड़ के ब्लाक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, देवाल भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि हरीश जोशी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विनोद रावत, जितेंद्र रावत, राकेश भारद्वाज,अबल सिंह गुसाईं,मेला समिति के संरक्षक हरक सिंह गुसाईं, सचिव खिलाप सिंह भंडारी, उपाध्यक्ष भगवत सिंह, कोषाध्यक्ष गिरीश देवराड़ी,पार्षद सीमा देवी, प्रधान संघ अध्यक्ष डॉ जगमोहन रावत, कुंदन परिहार आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर क्षेत्र की महिला मंगल दलों,स्कूल, कालेजों के साथ ही प्रसिद्ध लोक गायिका हेमा क्रासी,शौरभ मैठाणी, सुनील कोठियाल आदि के द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने मेले की छठा को निखार डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!