नागनाथ इंटर कालेज के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय एन एस एस कैंप रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरु
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज नागनाथ के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर कार्यक्रम अधिकारी महेशचंद्र किमोठी तथा कपिल देव पंवार के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ प्राथमिक विद्यालय देवर में प्रारंभ हो गया है
इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि छात्र छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिये । इस प्रकार के कैम्पो के आयोजन और उनमें भाग लेने से छात्र छात्राओं में सामाजिक सेवा करने की भावना पैदा होती है।
पंत ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सामाजिक जीवन में श्रमदान करने की सोच पैदा होती है ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी एल सैलानी ने कहा कि एन एस एस शिविर में भाग लेने से छात्र छात्राओं में श्रमदान करने और अनुशासन की भावना पैदा होती है ।
पहले दिन छात्र छात्राओं ने विद्यालय से देवर गांव तक रास्तो की सफाई की । इस अवसर पर देवर वार्ड की सभासद समुद्रा देवी अनूप रावत, नरेन्द्र सिंह नेगी सहित तमाम अध्यापक मौजूद थे ।