मसोली ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाईनल मैच चेतन क्लब सांकरी ने 20 रन से जीता
—पोखरी से राजेश्वरी राणा –
मसोली ग्राम पंचायत द्धारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज चेतन क्लब सांकरी और स्पोटर्स कलव मसोली के बीच खेला गया। कप्तान रबि राणा के नेतृत्व में खेलते हुये चेतन क्लब सांकरी की टीम ने 15 ओवर में 107 रन बनाये। कप्तान सर्वेन्द्र सेठवाल के नेतृत्व में लक्ष्य का पीछा करते हुये स्पोटर्स क्लब मसोली की टीम 87 रन पर आल आउट हो गयी। इस तरह चेतन क्लब सांकरी की टीम ने 20 रन से फाइनल मुकाबला जीता।
चेतन क्लब की तरफ से 35 रन बनाने वाले सूरत कन्डेरी को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। विजेता टीम चेतन क्लब सांकरी को 21 हजार रुपये की पुरुस्कार राशि और ट्राफी प्रदान की गयी तथा उपविजेता टीम स्पोटर्स क्लब मसोली की टीम को नकद 10 हजार रुपये की राशि तथा ट्राफी प्रदान की गयी।
इससे पहले फाइनल मैच का उद्घाटन करते हुये मुख्य अतिथि बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भण्डारी ने कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। मसोली ग्राम पंचायत की यह सराहनीय पहल है। इस तरह के मैचों के आयोजन से हमारे ग्रामीण अंचलो में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। जिससे वे अपने खेल हुनर को प्रर्दशित कर सके उचित मंच प्राप्त करते हैँ।
विधायक भंडारी ने कहा कि सुविधाओं के अभाव में हमारे ग्रामीण अंचल में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का मौका नहीं मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है। वे अनुशासित होकर खेल खेलें । हार जीत से मायूश न हों। हार जीत तो खेल के दो पहलू हैं । जिस दिन जो टीम अच्छा खेलेगी उसकी जीत होगी जो अच्छा नहीं खेलेगी उसे हार का सामना करना पड़ेगा।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव सत्येन्द्र नेगी ने कहा कि खेलों में भाग लेने से खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है । इस अवसर पर मसोली के प्रधान देवेंद्र लाल, पार्टी के प्रधान प्रेम सिंह नेगी सत्येन्द्र नेगी ,मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष सर्वेन्द्र सेठवाल कोषाध्यक्ष पंकज सेठवाल उपाध्यक्ष संजय सेठवाल राजू लाल बीरेंद्र भण्डारी संतू नेगी , सहित तमाम ग्रामीण और मैच आयोजन समिति के पदाधिकारी मौजूद थे ।