सीआईटीयू का राज्य सम्मेलन सम्मेलन संपन्न : अध्यक्ष राजेंद्र नेगी व महामंत्री महेंद्र जखमोला चुने गये
सम्मेलन से सीआईटीयू और अधिक मजबूती मिलेगी तथा राज्य में मजदूर आन्दोलन मजबूत होगा :-डाक्टर हेमलता
-उत्तराखंड हिमालय ब्यूरो —
देहरादून 13 नवम्बर ।सैन्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन का आठवां राज्य सम्मेलन यहाँ जैन धर्मशाला में इस उम्मीद के साथ समपन्न हुआ आने वाले दिनों सीआईटीयू और मजबूत होकर राज्य के मजदूर आन्दोलन को दिशा मिलेगी ।
अपने संक्षिप्त सम्बोधन में उन्होने कहा है कि निश्चित तौर पर मजदूर आन्दोलन को यह सम्मेलन दिशा देगा ।उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों सीआईटीयू उत्तराखण्ड राष्ट्रीय ,व राज्य कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागेदारी करेगी। उन्होंने मजबूत सीआईटीयू की उम्मीद जताई तथा महिला कामगारों के आनदोलन को मजबूती के लिए राज्य कमेटी गम्भीरता से कार्य करेगी ।
सीआईटीयू के आठवें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन राज्य महासचिव ध्दारा प्रस्तुत राजनैतिक ,सांगठनिक तथा कार्य रिपोर्ट पर राज्यभर से आये सीआईटीयू के चुने हुऐ प्रतिनिधियों ने भिग लिया ।सम्मेलन में साम्प्रदायिकता के सवाल ,श्रम कानूनों के बदलावों के विरोध में ,बेरोजगारी के खिलाफ सहित अनेक प्रस्ताव बिस्तार से प्रस्तुत किये तथा चर्चा के बाद सर्वसम्मति पारित किये गये ।
महासचिव की रिपोर्ट पर देहरादून ,हरिद्वार ,चमोली ,रूद्र प्रयाग ,पौड़ी ,टिहरी ,नैनीताल ,उधमसिंहनगर ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर के अलावा राज्य रेल बांध ,एन एच अनेक निर्माणाधीन परियोजनाओं ,आंगनबाड़ी ,आशा ,भोजनमाताओं ,जल निगम ,मेडिकल रिप्रजन्टेटिव ,परिवहन ,चाय बागान ,जल निगम ,वन ,रक्षा ,संविदा मजदूर ,कर्मचारियों के प्रतिनिधियों चर्चा करते हुऐ अपने सुझाव रखे तथा संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया गया ।
रिपोर्ट पर एस एस नेगी ,दीपक शर्मा ,इममरतसिंह ,मनमोहन सिंह,, जितेंद्र, बिजय लक्ष्मी,वीरेन्द्र गोस्वामी ,चिन्तामणि थपलियाल , शिवा दुबे (आशा)चित्रा (आंगनबाड़ी) ,भोजनमाताओं की ओर से मोनिका ,शिवा रिवत ,रविन्द्र नौडियाल ,देवानंद नौटियाल,बीरेन्द्र सिंह ,जनरैलसिंह,किशन सिंह रावत आनन्द सिंह राजपूत (जलनिगम )आदि ने रिपोर्ट पर चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये साम्प्रदायिक के सवाल पर प्रस्ताव कामरेड आर पी जखमोला ने रखा तथा समर्थन कामरेड आर पी जोशी ने किया ।श्रम कानून पर कामरेड लेखराज ने रखा समर्थन देवेंद्र खरेड़ा ने किया प्रस्ताव समर्थन से पारित हुआ ।,बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्ताव रक्षा एवं केन्द्रीय कर्मचारियों कार्डिनेशन कमेटी के संयोजक जगदीश छिमवाल ,ए आई एल यू राज्य महामंत्री शम्भूपप्रसाद ममगाई ,एस एफ आई राज्याध्यक्ष नितिन मलेठा ,ज्ञान विज्ञान समिति (बीजीवीएस)के राज्याध्यक्ष विजय भट्ट ,जनवादी महिला समिति की प्रदेश उपाध्यक्ष इन्दुनौडियाल ने सम्मेलन को शुभकामनाऐं देकर एकजुटता का इजहार किया ।
सम्मेलन में राज्य महामंत्री ने प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सुझावों एवं कमियों पर जबाब दिया । सम्मेलन में प्रस्तुत सांगठनिक रिपोर्ट को सर्वसहमति से पास किया गया ।सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के कामरेड राजेंद्र पुरोहित ,अनन्त आकाश ,इन्देश नौटियाल एवं सभी कमेटी के साथियों को बिशेष धन्यवाद दिया गया
इस अवसर पर नयी राज्यकमेटी का चुनाव किया गया जिसमें राजेन्द्र नेगी अध्यक्ष , महेंद्र जखमोला महामन्त्री , कोषाध्यक्ष मनमोहन रौतेला , पी.डी .बलूनी , कृष्ण गुनियाल ,चित्र कला , मदन मिश्रा उपाध्यक्ष , लेखराज, चिंतामणी थपलियाल, भगवंत पयाल ,देवानन्द नौटियाल, सचिव सहित 31 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया गया ।
अन्त मे नवनिर्वाचित राज्य अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी ने सम्मेलन का समापन किया ।इससे पूर्व अखिल भारतीय सीटू सम्मेलन हेतु प्रतिनिधि चुने गए । सम्मेलन में पूरे प्रदेश से 170 प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।