गौचर मेले में कानून व्यवस्था चौकस रखने के लिए आवश्यक निर्देश
-गौचर से दिगपाल गुसाईं –
पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी ने 14 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले गौचर मेल को निर्विघ्न संपन्न कराये जाने हेतु मेले में नियुक्त समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मेले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु तैनात समस्त पुलिस बल को पुलिस उपाधीक्षक द्वारा मेले में अराजक तत्वों व हुड़दंग करने वालों व मेले में महिलाओं के साथ छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार करने वाले अराजक तत्वों के विरूद्ध पैनी नजर रखते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई किये जाने आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण मेले की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, हेतु 8 उप निरीक्षक, 9 मुख्य आरक्षी, 54 आरक्षी, 11 म. आरक्षी, पीएसी, होम गार्ड, पीआरडी के जवान नियुक्त किये गये हैं। इस दौरान मेलाधिकारी / उप जिलाधिकारी कर्णप्रयाग सन्तोष कुमार पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्णप्रयाग, यातायात निरीक्षक आदि मौजूद रहे।