Front Page

सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से थराली के कुलसारी में चल रहा स्वच्छता पखवाड़ा

-थराली से हरेंद्र बिष्ट–

विकासखंड थराली के अंतर्गत कुलसारी में सतलुज जल विद्युत निगम के सौजन्य से स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीणों ने सर्वजनिक स्थानों के साथ ही अपने आसपास के स्थानों की सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने का प्रयास किया।
शुक्रवार को एसजेवीएन के बैनरतले कुलसारी नगर क्षेत्र के साथ ही दक्षिण कालिकां मंदिर, पंचायत घर पिंडर नदी के तट के साथ ही आवादी क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान अभियान चलाया।इस के बाद आयोजित एक स्वच्छता गोष्ठी में एसजेवीएन के परियोजना प्रबंधक आशुतोष बहुगुणा ने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम 31 मई तक चलाया जाएगा।इस दौरान परियोजना क्षेत्र के अन्य गांवों के ग्रामीणों, युवाओं,छात्र,छात्राओं पर्यावरण प्रेमियों के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। कहा कि वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए एसजेवीएन भी हरसंभव प्रयास कर रहा हैं। उन्होंने बताया कि नदियों, नालों, न गद्देरो सहित आबादी क्षेत्रों में जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है, उस कूड़े का उचित निस्तारण करना मुख्य उद्देश्य हैं।
इस अवसर पर एसजेवीएन के अमित शर्मा , जयप्रकाश पांडे , संदीप रावत , ग्रामीण नारायण भंडारी , हरीश राम , रमेश , रतन राम , बलवंत चिनवान , लक्ष्मी देवी , चंदन जोशी आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!