मुख्यमंत्री धामी ने नंदा देवी लोक जात के लिए हेली सेवा का दिया आश्वासन
–थराली से हरेंद्र बिष्ट —
भारत की सुप्रसिद्ध नंदा लोकजात यात्रा में इस वर्ष देवाल एवं लोहाजंग से वेदनी बुग्याल तक 1 से 3 सितंबर तक हेली सेवा शुरू करवाने की मांग को लेकर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र सौंपा है। जिस पर सीएम ने नंदा लोकजात के दौरान हेली सेवा देने के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुधवार को सीमांत तहसील क्षेत्र जोशीमठ में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सौंपे एक पत्र में थराली विधानसभा भूपाल राम टम्टा ने कहा है कि थराली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सुप्रसिद्ध पैदल नंदा देवी लोकजात धार्मिक यात्रा हैं। बुग्यालों में रात्रि विश्राम पर प्रतिबंध होने एवं अधिका पैदल दूरी होने के कारण कई देवी भक्त चाहत के बावजूद भी वेदनी बुग्याल स्थित वेदनी कुंड में आयोजित होने वाली पूजा में सम्लित नही हो पाते हैं।
इन देवी भक्तों को यात्रा के दौरान पूर्व की भांति संगम मैदान देवाल एवं पर्यटक स्थल लोहाजंग से वेदनी बुग्याल तक 1 से 3 सितंबर तक हेली सेवा दिए जाने की मांग सीएम से की हैं। जिस पर सीएम ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि श्री नंदा देवी राजजात 2014 के दौरान देवाल,ग्वालदम व लोहाजंग से वेदनी तक यात्रा के दौरान हेली सेवा लगाई गई थी। इसके बाद 2015 व 16 में भी हेली सेवाएं संचालित की गई थी।जिसका देवी भक्तों ने खूब लाभ लिया था।