Front Page

स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डे की ज्यादती का धामी ने संज्ञान लिया: महिला डॉक्टर का तबादला रद्द

देहरादून 01 अप्रैल ( उ हि)।

स्वास्थ्य सचिव द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए महिला डाक्टर का उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ गया है।मुख्यमंत्री ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए महिला डाक्टर का तबादला निरस्त करा कर घटना की जाच की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को सौपी है। स्वास्थ्य सचिव पंकज पाण्डे और विवादों का चोली दामन का साथ रहा है। उन पर राष्ट्रीय राजमार्ग घोटाले का भी आरोप रहा मगर केन्द्र सरकार ने उन पर मुकदमा चलाने की अनुमति नहीं दी।

     मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय की वरिष्ठ महिला चिकित्सक डॉ निधि उनियाल के अल्मोड़ा मेडिकल कालेज संबद्धीकरण एवं उनके साथ हुए दुर्व्यवहार  की खबरों का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से इस संबद्धीकरण आदेश को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू को निर्देश भी दिए हैं । मुख्यमंत्री श्री धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव डॉ संधू ने अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पवार को उपरोक्त प्रकरण की तथ्यात्मक जांच  (fact finding enquiry ) करते हुए अपनी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!