मुख्यमंत्री धामी शनिवार को पिंडर घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा कर जायजा लेंगे
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल शनिवार को पिंडर घाटी के आपदाग्रस्त थराली, नारायणबगड़, ग्वालदम का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लेंगे।
थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने मुख्यमंत्री के वरिष्ठ निजी सचिव भूपेन्द्र सिंह बसेड़ा के पत्र के हवाले से जारी कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर 11 बजें मुख्यमंत्री सहस्त्रधारा हेलीपैड देहरादून से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर 11.40 बजें ग्वालदम हैलीपैड पर उतरेंगे। उसके बाद इसके बाद सीएम थराली, नारायणबगड़, ग्वालदम क्षेत्र में 13अगस्त को आई आपदा के बाद हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद सीएम 12 बजे गरूड़ के लिए रवाना होंगे।