मुख्यमंत्री धामी ने देखा मदन मोहन सती द्वारा रचित “कर्मयोगी ” नाटक
देहरादून, 20 नवंबर। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह निकट रिस्पना, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए श्री मदनमोहन सती द्वारा लिखित “कर्मयोगी” नाटक का अवलोकन किया ।
यह नाटक स्वयं मुख्यमंत्री धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित है, जिसमें मुख्यमंत्री के प्रमुख निर्णयों को पात्रों ने अभिनय के माध्यम से उजगार किया है। यह नाटक देहरादून में पिछले 4 दिनों से मंचित किया जा रहा है।