Front Pageपर्यावरण

पहाड़ियों, बुग्यालों में हुए हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में वर्षा से बढ़ी ठंड : लोगों ने फिर निकाले गर्म कपड़े बाहर

रिपोर्ट-हरेंद्र बिष्ट-थराली –
बुधवार की देर सांय से पिंडर घाटी की ऊंचाई पहाड़ियों, बुग्यालों में हुए हिमपात एवं घाटी क्षेत्रों में झमाझम बारिश से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। जिससे पिछले दिनों गर्मी बढ़ने के कारण बक्सों, आलमारियों, दिवान बैंडों में लोगों के द्वारा बंद कर दिए गए गर्म कपड़ों को बहार निकालने पर मजबूर होना पड़ा।

बुधवार की रात बेदनी,आली, बगजी,डुंगीया,नवाली आदि बुग्यालों के साथ ही, रूपकुंड, होमकुंड, ज्यूरागली, झंडी टाॅप, ब्रहमता के अलावा ऊंचाई पर बसे घेस, हिमनी, बलाण, वांण, दिदीना आदि गांवों की पहाड़ियों पर जमकर हिमपात हुआ। जबकि पूरे क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई।

इसके अलावा इस क्षेत्र की प्रसिद्ध नंदाघुघटी एवं त्रिशुली हिमपर्वत श्रृंखला शीतकाल में बर्फबारी कम होने के कारण क्षेत्र से बर्फ विहीन दिखाई पड़ रही थी अब दोनों हिमपर्वत श्रृंखला में भी बर्फ की मोटी परत दिखाई पड़ रही हैं। इसके अलावा पिछले चार-पांच दिनों से हों रही बारिश के कारण किसानों के चेहरे भी खरीफ की फसल की बुवाई को लेकर चमक उठे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!