खस्ताहाल पोखरी- कर्णप्रयाग मार्ग करोड़ों खर्चने के बाद भी खतरे से खाली नहीं
पोखरी, 27 अप्रैल (राणा)। । करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी पोखरी- कर्णप्रयाग मोटर मार्ग कार्यदायी सस्था आरजेबी की लापरवाही के कारण जोखिम भरा बना हुआ है।
लोक निर्माण विभाग के अधीन 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग परआरजेबी कम्पनी के द्वारा 17 करोड़ रुपये की लागत से सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत अन्ध मोड़ो पर कटान, वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण, स्कवरो का निर्माण , काजवे का निर्माण, पुस्तो का निर्माण और डामरीकरण का कार्य किया जाना है । लेकिन कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी की लापरवाही और कार्य करने की धीमी गति के कारण डेड वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी पूरे कार्य का एक तिहाई कार्य भी अभी तक पूरा नहीं हो पाया है ।जिस कारण पूरा पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग खस्ताहाल स्थिति में पहुंच कर जानलेवा बना हुआ है ।
लापरवाही के चलते मार्ग पर सभी अन्ध मोड़ों का कटान नहीं किया गया है । नालियों का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ा गया है ।स्कवर और काजवे जगह जगह बनाकर आधे अधूरे छोड़े गये है । कहीं- कहीं डामरीकरण बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है । जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे बने हुए हैं ।पूरा मोटर मार्ग जानलेवा बना हुआ है।दो वाहनों का एक दूसरे को पास देना खतरे से खाली नहीं है ।
इस मोटर मार्ग पर हर रोज बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है । वाहन चालक और सवारियां हर रोज हिचकोले खाते हुए जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।
मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखकर भाजपा के नेता और बद्रीनाथ के पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने अपनी नाराजगी प्रकट की है। भंडारी ने कहा है कि इस मामले में लोक निर्माण विभाग और आरजेबी कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
वहीं मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को देखकर उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता भी काफी नाराज़ हैं ।उनका कहना है कि आरजेबी कम्पनी द्बारा इतना घटिया कार्य किया जा रहा है कि मोटर मार्ग का पता ही नहीं चल पा रहा है । उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा को निर्देशित किया कि कार्यदायी सस्था आरजेबी कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय तथा मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति को जन हित में तत्काल सुधारा जाय।
वहीं प्रमुख प्रीती भण्डारी ,पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, जेष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र राणा ,ब्यापार मंडल अध्यक्ष बीरेंद्र राणा रमेश चौधरी , जितेंद्र सती, सन्तोष चौधरी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग की खस्ताहाल स्थिति से जब निवर्तमान बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी और उपजिलाधिकारी कमलेश मेहता परेशान हैं तो आम आदमी का क्या होगा आरजेबी कम्पनी द्बारा बहुत घटिया और धीमी गति से कार्य किया जा रहा है । इन्होंने शासन प्रशासन से मांग की कि आरजेबी कम्पनी के खिलाफ जांच कर सख्त कार्यवाही कर इनका अनुबंध निरस्त किया जाय ।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि आरजेबी कम्पनी द्बारा कार्य में बहुत कम मजदूर लगाये गये है ।जिस कारण कार्य धीमी गति से हो रहा है ।आरजेबी कम्पनी का अनुबंध निरस्त करने के लिए उन्होंने अधिशासी अभियंता को एक माह पूर्व पत्र भेज दिया है ।आगे की कार्यवाही वहीं से होनी है । अभी तक कम्पनी को चार करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान विभाग कर चुका है ।