जर्मन कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री रोजा लक्जमबर्ग
“जो नहीं चलते हैं, वे अपनी जंजीरों को महसूस नहीं करते हैं”
– रोजा लक्जमबर्ग
(5 मार्च 1871 – 15 जनवरी 1919)
20 वीं सदी में समाजवादी विचार और आंदोलन की मुख्य चेहरा रहीं और जर्मन कम्युनिस्ट पार्टी की नेत्री रोजा लक्जमबर्ग जर्मन नाजियों ने 17जनवरी 1919में कर दी थी ,आज उनकी जयन्ती है ।वे अनवरत मेहनतकश आवाम के लिए लड़ते हुये शहीद हुये ।
रोजा लक्जमबर्ग की जयंती पर उन करोड़ों करोड़ संघर्षरत अवाम की ओर से लाल सलाम।
भले ही रोजा हमारे बीच नहीं है ,उनके संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी निरन्तर प्रयासरत रहेंगे ।