जोशीमठ बचाओ युवा संघर्ष समिति का देहरादून जाते हुए गौचर में स्वागत
––गौचर से दिगपाल गुसाईं —
जोशीमठ बचाओ युवा संघर्ष समिति के जोशीमठ से देहरादून जाते समय गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
सेफ जोशीमठ सेफ उत्तराखंड का नारा लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आयुष डिमरी, रितिक रागा, मयंक बुजवाण, कुनाल सिंह, सचिन रावत, अंकित नैथवाल, अमन भौंरियाल, तुषार कुमार, अवनीश सेमराग, रितिक हिंदवाल,व अभय सेदराज आदि ग्यारह युवाओं का एक दल एक मार्च को जोशीमठ से निकलकर पांचवें दिन गौचर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष मुकेश नेगी व नगर अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए युवाओं ने कहा कि पूरा जोशीमठ एन टी पी सी की वजह से अनसेफ ज़ोन में आ गया है। सरकार परियोजना को बचाने में लगी हुई है। जोशीमठ को बचाने के नाम पर केवल हवाई यात्रा की जा रही है।इन युवाओं का कहना था कि मुआवजे के नाम पर घर बार लुटा चुके परिवारों को डेढ़ लाख रुपए का मुआवजा दिया जा रहा जो ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रहा है।जिन भवन स्वामियों से नगरपालिका आज तक भवन कर वसूलती रही है मकान बनाते समय उनका नक्सा पास किया है उनको मुआवजे से वंचित किया जा रहा है।
युवाओं ने अब तक सरकार द्वारा की गई कार्रवाई पर असंतुष्टि जताते हुए कहा कि सरकार अब तक पुनर्वास के लिए जमीन तक नहीं ढूंड पाई है।जो सिंघधार पूरी जर्जर हालत में है वहां सुरक्षित जोन बताकर लोगों को सिफ्ट किया गया है। उन्होंने इस बात पर हैरानी जताते हुए कहा कि अगल बगल के मकानों को असुरक्षित बताकर उन पर लाल निशान लगा दिया गया है।तो बीच का मकान कैसे सुरक्षित हो सकता है। सरकार बेघर हुए लोगों की चिंता न कर यात्रा पर ध्यान दे रही है। युवाओं का कहना कि वे देहरादून पहुंचकर मुख्यमंत्री से जोशीमठ बचाने का आग्रह करेंगे और जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की मांगों को पूरा करने की मांग करेंगे। उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे केंद्र सरकार का दरवाजा खटखटाएंगे। फिर भी बात नहीं बनी तो आंदोलन चलाया जाएगा। इस अवसर पर जोशीमठ के पूर्व पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी लाल शाह मनोज नेगी, महावीर नेगी, हरीश नयाल, गौरव कपूर,मदन लाल टम्टा, शिवलाल भारती,अजय किशोर भंडारी, पंकज नेगी, मनीष कोहली, गिरीश शाह, हरीश कुमार आदि कई लोग मौजूद थे।