पोखरी में अतिक्रमण ध्वस्तीकरण के विरोध में एक साथ हुए कांग्रेस और भाजपा
-पोखरी से राजेश्वरी राणा –
उच्च न्यायालय के अतिक्रमण हटाने के आदेश का सरलीकरण करने के सम्बन्ध में प्रातीय उद्योग व्यापार मंडल पोखरी के व्यापारियों , कांग्रेस और भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने एस डी एम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया ।
प्रातीय उद्योग ब्यापार मंडल पोखरी के अध्यक्ष बीरेंद्र राणा के नेतृत्व में /व्यापारियों , अतिक्रमणकारियों, कांग्रेस और भाजपा सहित सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला हमारा पोखरी नगर क्षेत्र चमोली जनपद के सुदूर दुर्गम क्षेत्र में स्थित है ।साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी दूरी पर स्थित है । यहां पर क्षेत्रवासियों के पास आजीविका एवं अपने परिवार की भरण पोषण हेतु एक मात्र साधन दुकानदारी है। 60 वर्ष से भी अधिक समय से पोखरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली निर्विवाद भूमि पर पोखरी क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा अपनी आजीविका चलाने हेतु दुकान व्यवसाय हेतु दुकानों एवं एक या दो कमरों का आवासीय भवन भी बनाया गया है। सरकार द्बारा पूर्व में नगर की इस सड़क की दोनों ओर नजूल एवं लीज स्वीकृत की गई है । वर्तमान में भी यह प्रक्रिया अपनाई जा सकती है। परंतु वर्तमान में हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए प्रशासन द्वारा इन दुकानों एवं मकानों को ध्वस्थ किया जा रहा है। जिससे पूरे पोखरी क्षेत्र के दुकानदार बेरोजगार हो जायेंगे। जिससे क्षेत्र में बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी बढ़ जाएगी।
इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने कहा कि हम सभी लोग हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए आदेश में सरलीकरण की मांग करते हैं । भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत ने कहा कि हाईकोर्ट के इस आदेश से जहां पूरे नगर के 90 प्रतिशत लोग वेघर और बेरोजगार हो जायेंगे पहाड़ों की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को मध्य नजर रखते हुए हाईकोर्ट के इस आदेश में सरलीकरण होना चाहिए । कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी ने भी कहा कि न्यायालय का सम्मान करते हुए हाईकोर्ट के आदेश में हम सरलीकरण की मांग करते हैं ।
ज्ञापन सौंपने वालों में ब्यापार मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष बीरेंद्र राणा, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,भाजपा युवा मोर्चे के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पंत, बीरेंद्र पाल सिंह भंडारी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत, महिंदर पंत , दीपेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश चमोला, कांग्रेस के ब्लांक अध्यक्ष सन्तोष चौधरी, कुंवर सिंह चौधरी, दिग्विजय रावत, रमेश चौधरी, गम्भीर रावत, राघवानन्द डंगवाल, राजेन्द्र कोठियाल, रामलाल, अनूप सिंह, फहीम, लखपत, संजय पंत, प्रदीप सिंह, सहित तमाम ब्यापारी, अतिक्रमणकारी, कांग्रेस,भाजपा सहित तमाम राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता मौजूद थे ।