राजनीति

चम्पावत उप चुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी11 मई को नामांकन करेंगी

देहरादून, 9 मई (उहि)। चम्पावत उप चुनाव के लिये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी अब 11 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

कांग्रेस के संगठन महामंत्री विजय सारस्वत के अनुसार पार्टी इस उपचुनाव में पूरे दमखम के साथ जीत के लिये मुख्यमंत्री का मुकाबला करने जा रही है। सारस्वत ने यह भी बताया कि पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती निर्मला गहतोडी दिनांक 11 मई, को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। पार्टी प्रत्याशी के नामांकन में पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पार्टी के समस्त विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारीगणों सहित वरिष्ठ नेतागण एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार हेतु शीघ ही राष्ट्रीय नेताओं के चुनावी कार्यक्रम निर्धारित किये जायेंगे।

विधानसभा उपचुनाव हेतु कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है जिसमें पार्टी के सर्वोच्च नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राष्ट्रीय महासचिव के0सी0 वेणुगोपाल, राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, सहप्रभारी राजेश धर्माणी, सांसद प्रदीप टम्टा, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द ंसह कुंजवाल, पूर्व मंत्री डाॅ0 हरक सिंह रावत, विधायक श्री मयूख महर, पूर्व सांसद महेन्द्र सिंह माहरा, विधायक तिलकराज बेहड, विधायक आदेश चैहान, विधायक गोपाल सिंह राणा, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व विधायक रणजीत सिह रावत, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, प्रदेश अध्यक्ष, युवा कंाग्रेस सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश अध्यक्ष महिला कंाग्रेस श्रीमती ज्योति रौतेला, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल राजेश रस्तोगी एवं प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई मोहन भण्डारी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!