कांग्रेस ने कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास के निधन को अपूरणीय क्षति बताया
देहरादून 26 अप्रैल ।उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं काबिना मंत्री श्री चन्दन रामदास जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।
प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा ने कहा कि श्री चन्दन रामदास जी का आकस्मिक निधन क्षेत्रीय जनता की अपूर्णीय क्षति है उनके निधन से राजनीति में जो स्थान रिक्त हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरल स्वभाव के धनी स्व0 चन्दन रामदास जी ने कंाग्रेस पार्टी से अपना राजनैतिक सफर शुरू करते हुए जिला पंचायत सदस्य के रूप में अपनी सेवायें दी तथा विगत एक वर्ष से उत्तराखण्ड सरकार में काबिना मंत्री के रूप में प्रदेश को अपनी सेवायें दे रहे थे।
जिला पंचायत बागेश्वर के सदस्य से लेकर राज्य सरकार में काबिना मंत्री तक उनका लम्बा राजनैतिक सफर रहा है जिसमें उन्होंने कई उतार-चढाव देखे। गरीब दलित परिवार में जन्मे स्व0 चन्दन रामदास द्वारा सरकार में काबिना मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए दिये गये सराहनीय योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है तथा उनकी सेवायें सदैव याद की जायेंगी।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी काबिना मंत्री श्री चन्दन रामदास के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मथुरादत्त जोशी ने कहा कि स्व0 चन्दन रामदास से उनके व्यक्तिगत सम्बन्ध थे जिनके निधन से उन्हें व्यक्तिगत रूप से क्षति हुई है। उन्होंने स्व0 चन्दन रामदास जी की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।