सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन के विरोध में कांग्रेस का 21 जुलाई को प्रदर्शन
देहरादून,20 जुलाई ( उ ही)। उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ की जा रही उत्पीडनात्मक कार्रवाई के विरोध में 21 जुलाई, 2022 को राजधानी देहरादून में ईडी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा।
प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत के अनुसार पार्टी की शीर्ष नेता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को ईडी द्वारा समन किये जाने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 21 जुलाई को राजधानी देहरादून में प्रातः 11.00 बजे क्रास रोड स्थित ईडी कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया जायेगा। कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व सांसद, सांसद प्रत्याशी, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, 2022 के प्रत्याशीगण, जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, अनुषांगिक संगठनो, विभागों एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बडी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।