जेल समीक्षा दिवस पर जेल परिसर में फलदार और औषधीय वृक्ष लगाए गए
गोपेश्वर, 20 जुलाई (उहि)। जेल समीक्षा दिवस के साथ-साथ जिला कारागार चमोली में उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार चलाए जा रहे हैं हरेला ड्राइव के तहत बुधवार को 2 आम, दो आंवला, 5 कटहल, दो नींबू, दो तेजपत्ता के वृक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की सचिव सीनियर सिविल जज की अगवाई में रोपित किए गए।
इस अवसर पर जिला कारागार अधीक्षक/जेलर श्री प्रमोद कुमार पांडे, डिप्टी जेलर श्री कुंवर पाल सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता श्री ज्ञानेंद्र खंतवाल, चाइल्ड हेल्पलाइन से जिला समन्वयक एवं प्राधिकरण के पीएलबी श्री उमाशंकर बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सहायक श्री प्रदीप रावत, जिला कारागार के कर्मचारी एवं जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव श्रीमती कौर द्वारा जेल प्रशासन को लगाए गए वृक्षों की देखभाल करने के लिए भी निर्देशित किया गया।